39th Junior National Athletics Championship in Bhubaneswar: सोनीपत जिले के गांव रायपुर के अरूण ने उड़ीसा में आयोजित 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता है. अरूण ने 10 हजार मीटर की रेस 29 मिनट 43 सेकेंड 48 मिलीसेकेंड में पूरी कर यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कोच संदीप शर्मा और अपने माता-पिता को दिया. अरूण ने कहा कि उनका सपना देश का नाम इंटरनेशनल स्तर पर रोशन करना है और इसके लिए वे लगातार मेहनत कर रहे हैं.
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 7 दिसंबर से 39वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की शुरुआत हुई, जो 11 दिसंबर तक चलेगी. पहले दिन लड़कों की 10 हजार मीटर रेस में 15 राज्यों के 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सोनीपत के अरूण ने अंडर-20 श्रेणी में दौड़ लगाई और शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया.
कोच संदीप शर्मा ने बताया कि अरूण ने शुरुआत से ही बेहतरीन गति बनाए रखी और लीडर ऑफ द रेस बना रहा. उसने 29 मिनट 43 सेकेंड 48 मिलीसेकेंड का समय लिया, जबकि पहला स्थान 29 मिनट 43 सेकेंड 39 मिलीसेकेंड के साथ हासिल किया गया. अरूण ने कर्नाटक के पिछले वर्ष के 30 मिनट 24 सेकेंड 08 मिलीसेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
अरूण ने अगस्त 2024 में गुरुग्राम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में 5 हजार मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने यह रेस 15 मिनट 15 सेकेंड 86 मिलीसेकेंड में पूरी की थी. इसके अलावा, 15 अक्तूबर को करनाल में हरियाणा स्टेट एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान भी प्राप्त किया.
अरूण ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और अपने कोच के मार्गदर्शन में अपने प्रदर्शन को लगातार बेहतर किया है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज करेंगे ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ की शुरूआत