06 December History: 6 दिसंबर, 1992 को भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. इस दिन अयोध्या में हजारों कारसेवकों ने राम जन्मभूमि पर स्थित विवादित ढांचे को ध्वस्त कर दिया था.
6 दिसंबर, 1956 को भारत के संविधान निर्माता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर का निधन हुआ था.
6 दिसंबर, 1998 को परमवीर चक्र से सम्मानित मेजर होशियार सिंह दहिया का निधन जयपुर में हुआ था. वर्ष 1957 में होशियार सिंह भारतीय सेना की जाट रेजिमेंट का हिस्सा बने और बाद में यहां से वह 3 ग्रेनेडियर्स में शामिल हुए.
6 दिसंबर, 1704 को सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के नेतृत्व में मुगलों के खिलाफ चमकौर की लड़ाई लड़ी गई थी.
6 दिसंबर, 1962 को भारत में होमगार्ड विभाग की स्थापना की गई थी. यह बल देश की आंतरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.