04 December History: 4 दिसंबर, 1829 को तत्कालीन ब्रिटिश भारत के गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा पर रोक लगाई थी.
4 दिसंबर, 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन ट्राईडेंट शुरू किया था.
4 दिसंबर, 1924 को भारत के प्रसिद्ध स्मारकों में से एक, गेटवे ऑफ इंडिया का उद्घाटन हुआ था. यह भव्य स्मारक मुंबई शहर में स्थित है और इसे अपोलो बंदर के किनारे बनाया गया था.
4 दिसंबर, 1959 को भारत और नेपाल के बीच गंडक सिंचाई और विद्युत परियोजना पर एक ऐतिहासिक समझौता हुआ था. यह परियोजना, गंडक नदी के जल संसाधनों का इस्तेमाल करके बिहार, उत्तर प्रदेश व नेपाल में सिंचाई और विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए बनाई गई थी.
4 दिसंबर, 1996 को नासा ने अपने मार्स पाथफाइंडर मिशन का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया था. यह मिशन मंगल ग्रह की सतह का अध्ययन करने के उद्देश्य से भेजा गया था.