Haryana: हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर जल्द उपचुनाव होने वाला है. जिसके लिए आज ( मंगलवार) को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. आज से ही राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. जो आने वाले 10 दिसंबर तक चलेगी. बता दें, वैसे राज्यसभा की सीट पर भाजपा सदस्य का सांसद बनना संभव है क्योंकि कांग्रेस के सांसदों की संख्या कम होने की चलते उनका जीतना असंभव है.
फिलहाल किसी भी पार्टी ने अभी तक राज्यसभा उपचुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. बीजेपी की ओर से पूर्व लोकसभा सदस्य संजय भाटिया के नाम रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा बीजेपी के लिए अभी किसी भी उम्मीदवार के नाम का चयन करना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि जो भी नेता इस बार राज्यसभा का सासंद चुना जाएगा. उसका कार्यकाल 1 अगस्त, 2028 तक रहेगा.
इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को भी राज्यसभा में भेजा जा सकता है. साथ ही सुनीता दुग्गल, कुलदीप बिश्नोई के भी राज्यसभा सदस्य बनने की संभावना जताई जा रही है. अभी हाल ही में कुलदीप बिश्नोई ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: Hisar: पर्यटकों के देखने के लिए राखीगढ़ी में टीले एक पर ओपन होगी साईट