Israel-Hezbollah Conflict: अमेरिका और फ्रांस की कोशिश से लेबनान में आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच लागू साठ दिन का युद्धविराम आखिरकार टूट गया. हिजबुल्लाह के इजराइल के कब्जे वाले माउंट डोव क्षेत्र में दो मोर्टार लॉन्च करने के बाद यह नौबत आई. इजराइली सुरक्षा बलों (IDF) ने सोमवार शाम लेबनान में ताबड़तोड़ हवाई हमले कर लोगों की नींद उड़ा दी.
The IAF struck Hezbollah terrorists, dozens of launchers, and terrorist infrastructure throughout Lebanon a short while ago. Additionally, the IAF struck the Hezbollah launcher in the area of Berghoz in southern Lebanon shortly after the launch of the two projectiles toward Mount…
— Israel Defense Forces (@IDF) December 2, 2024
आईडीएफ की इस कार्रवाई में कम से कम नौ लोग मारे गए. इजराइल के समाचार पत्र द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर में आईडीएफ के हवाले से यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि इजराइली लड़ाकू विमानों से समूचे लेबनान में हिजबुल्लाह के लड़ाकों और उसके सामरिक आयुध केंद्रों पर दर्जनों हमले किए. हिजबुल्लाह ने सोमवार को दावा किया था कि उसने पिछले हफ्ते प्रभावी हुए युद्ध विराम समझौते के इजराइल के बार-बार उल्लंघन के जवाब में मोर्टार लॉन्च किए.
इजराइल ने तत्काल इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था.लेबनान के समाचार पत्र द नेशनल के अनुसार, सोमवार शाम दक्षिणी लेबनान पर इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम नौ लोग मारे गए. एक सप्ताह से भी कम समय की शांति के बाद लेबनान में दोबारा लड़ाई छिड़ने की बढ़ गई है.
लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, बिंट जेबिल के हारिस गांव पर हमले में पांच लोग मारे गए और दो घायल हो गए, जबकि तलौसा पर हमले में चार लोग मारे गए और एक घायल हो गया. दिन की शुरुआत में अलग-अलग हमलों में लेबनान के सुरक्षा बलों के एक सदस्य सहित दो लोग मारे गए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी के शांति रक्षक बल भेजने के प्रस्ताव को इस्लामिक मूवमेंट बांग्लादेश ने बताया मानवाधिकारों का उल्लंघन