Jammu Kashmir Encounter: श्रीनगर के दाचीगाम जंगल में आज सुबह शुरू आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी मारा गया. एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है. उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. क्षेत्र में अभियान अभी जारी है.
#WATCH | J&K: Security heightened in Shalimar, Srinagar as a joint operation has been launched by Indian Army & J&K Police at Harwan. All roads going towards the encounter site have been sealed by police.
One terrorist killed in the encounter with security forces in the… pic.twitter.com/ujfDgqjYKF
— ANI (@ANI) December 3, 2024
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों ने एक विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. संदिग्ध स्थान पर पहुंचने पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: BJP ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद और अमर शहीद खुदीराम बोस को जयंती पर किया नमन