Gurugram: पर्वतारोही नरेंद्र सिंह ने उत्तरी अमेरिका के अलास्का में सबसे ऊंची चोटी देनाली को फतह करके दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं. नरेंद्र यादव ने ।6190 मीटर ऊंची चोटी पर भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया. नरेंद्रर का अगला लक्ष्य दिसम्बर में अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी विंसन पर तिरंगा फहराना है.
नरेंद्र यादव इस पर्वत को चढऩे वाला विश्व का पहला युवा पुरुष होने के साथ-साथ सबसे तेज आरोहण (44 घंटे और 42 मिनट) करने वाला पर्वतारोही बन गया है. उसने अवरोहण (27 घंटे और 45 मिनट) कुल अवधि 73 घंटे और 10 मिनट में पूरा किया. इस तरह से नरेंद्र ने दो नए विश्व रिकॉर्ड बनाए. इससे पहले देनाली पर फतह कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाला युवा 31 साल 1 महीने 25 दिन का था.
नरेन्द्र यादव ने 29 साल 6 महीने 8 दिन में इस रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर विश्व के पहले युवा पुरुष पर्वतारोही बन गये है इस अभियान में पूरे विश्व से पर्वतारोही शामिल हुए थे. अभियान को आईपीएल बायोलॉजिकल व अशोक सिंहल फाउंडेशन (एम2के ग्रुप) ने स्पॉन्सर किया था.
15 जून को तालकीतना से चार्टर उड़ान से बेस कैम्प पहुंच कर पैदल कैम्प 1 पहुंचा. 16 जून को कैम्प 2, 17 जून को कैम्प 3, 18 जून को कैम्प 3 से कैम्प 4 में मौसम अभ्यास के लिये के लिए जाकर वापिस कैम्प 3 आए. इसके बाद 19 जून को कैम्प 4 पहुंचे। 20 जून को विश्राम दिन व 21 जून को मौसम अभ्यास के लिये कैम्प 5 जाकर वापिस कैम्प 4 आए व 22 जून को कैम्प 5 पहुंचा व 23 जून को रात 10:29 पर तिरंगा लहराकर भारत का नाम विश्व पटल पर अंकित किया.
एम2के गु्रप के सीएमडी महेश भागचंदका व उनकी धर्म पत्नी सुनीता भागचंदका ने इस उपलब्धि नरेंद्र को उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
ठंड व तेज हवा के कारण घातक हैं पर्वत
नरेन्द्र यादव नें बताया देनाली को घातक पर्वत भी कहा जाता है. यह पर्वत तकनीकी तौर पर बहुत ही दुर्गम है. अत्यधिक ठंड और तेज हवा से यह पर्वत चढ़ाई ओर खतरनाक बना देता है. झोखिमो से भरा होने के कारण बहुत कम पर्वतारोही इस पर्वत को चढ़ने में कामयाब हुए है.
नरेंद्र का सात महाद्वीपों पर फतेह करने का सपना
आर्मी जवान कृष्णचंद के पुत्र का सपना दुनिया के सभी सात महाद्वीपो पर फतह कर वल्र्ड रिकार्ड बुक में नाम दर्ज कराने का है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 44 IAS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर, जानिए कौन कहां हुआ नियुक्त?