Vivah Panchami 2024: भगवान श्री राम के विवाह की तैयारी नेपाल के जनकपुर में जोरो-शोरों से चल रही है. राम बारात का स्वागत करने के लिए पलक पांवड़ों का प्रयोग किया गया है. जहां एक तरफ सड़कों को फूलों और सुंदर चित्रकारी करके सजाया जा रहा है तो वहीं हर घर में भी खूबसूरत बंधनवार ध्यान खींच रहे हैं. प्रभु राम की बारात अयोध्या से निकल चुकी है जोकि 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी. ऐसे में हर भक्त दूल्हे के रूप में राम के दर्शन पाने के लिए उत्साहित है.
वहीं बात नेपाल की जनकपुर की महिलाओं की करें तो उनमें दूल्हे को देखने के लिए व्यकुलता बनी हुई है. पूरे शहर को सुंदर फूलों से सजाया जा रहा है औरतें मंगलगान गा रही हैं. साथ ही बारात के स्वागत की भी विशेष तैयारियां की जा रहीं हैं. राम बारात अयोध्या से जनकपुर के लिए प्रस्थान कर चुकी है जिसका मुजफ्फरपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. जहां पर पूरा माहौल जय श्री राम के जयकारों से गूंज उठा, मंदिर के पुरोहितों, संतों ने विधि पूर्वक सभी का स्वागत किया.
बता दें कि भगवान राम की शुभ बारात 3 दिसंबर को जनकपुर पहुंचेगी जोकि अयोध्या धाम श्रीराम की जन्मभूमि से निकली है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब विवाह पंचमी के शुभ मौके पर इस विशाल विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के लिए तैयारियां भी बड़े पैमाने पर की गई है.
जनकपुर में शहर का सभी रास्तों पर रामकथा से जुड़े चित्रों को उकेरा गया है जोकि नेपाल की लोकशैली की खूबसूरत झांकी प्रस्तुत करती है. रामायण के विभिन्न पात्रों को चित्रित कर सजीव किया जा रहा है. इस पूरे आयोजन की तैयारियों श्रद्धालु दिन-रात उत्साह के साथ जुटे हुए हैं.
भगवान राम की बारात जहां से भी गुजर रही है वहां देखने का मनोरम समा बन रहा है. महिलाएं हो या फिर पुरुष सभी श्रीराम की छवि को देखकर भाव विभोर हो रहे हैं. फूलों की वर्षा के साथ प्रभु श्रीराम के जयकारों से पूरा वातावरण सकारात्मक हो गया है मानों जैसे हक कोई प्रभु के इस विवाह का हिस्सा बन जाने का सुख पा रहा है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ की सुरक्षा होगी चाक चौबंद, बनाए जा रहे 56 थाने और 156 पुलिस चौकी