Haryana: हरियाणा सरकार ने मंगलवार को प्रदेश में संविधान दिवस कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया है. इस संबंध में प्रदेश के सभी मंत्रियों तथा सांसदों को जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. संविधान दिवस के अवसर पर राज्य के सभी स्कूलों में सोमवार को सुलेख व पोस्टर मेकिंग आदि जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा सोमवार को प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों, मंडल आयुक्तों व उपमंडल अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं.
संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तर के अलावा उपमंडल, ब्लाॅक, पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यहां तक प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के अलावा उपमंडल अधिकारियों, तहसीलदारों को इन कार्यक्रमों में भाग लेने के निर्देश जारी किए गए हैं.
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोनीपत, मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र, कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा यमुनानगर, विधानसभा में भाजपा के चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप पंचकूला, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार कैथल, शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा पानीपत, राज्य सभा सांसद सुभाष बराला फतेहाबाद, सांसद धर्मवीर चरखी-दादरी, वन मंत्री राव नरबीर गुरुग्राम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी हिसार, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिढ्ढा जींद, खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम पलवल में होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे.
इसके अलावा परिवहन मंत्री अनिल विज अंबाला, राजस्व मंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद, स्पीकर हरविंद्र कल्याण करनाल में, राज्य सभा सांसद किरण चौधरी रोहतक, खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर नूंह, सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी भिवानी, सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा झज्जर, लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा सिरसा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव महेंद्रगढ़ तथा राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा रेवाड़ी जिला मुख्यालय में होने वाले संविधान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: शिकायत व समाधान का ब्यौरा मुख्यालय नहीं भेज रहे अधिकारी, मुख्य सचिव ने लगाई फटकार