Haryana: हरियाणा के फतेहबाद जिले के गांव भिरडाना में रविवार देर रात को पराली की गांठों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली में देखते ही देखते भयंकर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर-ट्राली आग का गोला बन गई और पूरी तरह जलकर राख हो गई. जिस समय पराली में आग लगी, उस समय वह गांव भिरडाना के संकरे बाजार से गुजर रही थी. ट्राली में आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए आग की परवाह न करते हुए
ट्रैक्टर को बाजार से बहार निकालते हुए खाली जगह पर ले गया, हालांकि वह ट्रैक्टर को ट्राली से अलग नहीं कर सका. इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हो गया.
गांव भिरडाना निवासी राकेश ने बताया कि वह ट्रैक्टर ट्राली चलाकर अपने घर का गुजारा चलाता है. रविवार दोपहर को उसने भूथन के खेतों से पराली की गांठ लोड की थी और भिरडाना होते हुए पराली स्टॉक की जगह पर गांठ ले जा रहा था। जब वह भिरडाना के बाजार से गुजर रहा था, तभी ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज की तारों से गिरी चिंगारियों से गांठ में आग लग गई। उसने बाजार होने के चलते अपने ट्रैक्टर और ट्राली को बचाने की परवाह न करते हुए वहां से ट्रैक्टर को तेजी से निकालने लगा. इस बीच पारली में आग फैल गई. उसने आग से बाजार काे बचाना जरूरी था और खाली खेतों में जाकर ट्रैक्टर रोका.
इस बीच वह मुश्किल से नीचे उतरा और अपने-आप को बचाया. वहीं आग से राेजी राेटी का एक मात्र जरिया ट्रैक्टर ट्राॅली पूरी तरह से जलकर स्वाहा हाे गया। लोगों ने प्रशासन से पीड़ित चालक की मद्द की मांग की गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: महिला स्वावलंबन के लिए सूर्या फाउंडेशन का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर