UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. यहां की नौ में से से सात सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने बाजी मार ली है.
कुंदरकी सीट पर अब तक के रुझान को देखें तो यहां 11 मुस्लिम उम्मीदवारों पर एक हिंदू कैंडिडेट भारी पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी के रामवीर सिंह खबर लिखे जाने तक 91 हजार से भी ज्यादा मताें से आगे चल रहे हैं. कद्दावर नेता शफीकुर्रहमान बर्क के निधन के बाद उनके बेटे जियाउर्रहमान बर्क ने लोकसभा चुनाव में जीतकर यह सीट खाली कर दी थी. भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं, उनके खिलाफ मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान बहुत कम करीब 10 हजार वोटों पर हैं, जबकि आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के चांद बाबू 3,221 वोटों पर है.
2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान ने एक लाख 25 हजारों वोटों से यह सीट जाती थी. इस बार सपा जीत से कोसों दूर नजर आ रही है. कुंदरकी उपचुनाव में 17वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा को भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया है. भाजपा 91 हजार मताें से आगे पहुंच गयी है.
पिछले चुनाव में सपा के सामने भाजपा ने कमल कुमार को उतारा था. कमल कुमार ने जिया-उर्र-हमान को कड़ा मुकाबला दिया था, उन्हें 82 हजार 467 वोट मिले थे, जबकि मोहम्मद रिजवान बहुजन समाज पार्टी से थे. रिजवान इस बार वह सपा के टिकट पर मैदान में उतरे हैं.
करहल
मैनपुरी की करहल सीट पर 22वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव अब 18,668 वोटों से आगे हैं. उन्हें अब तक 76 हजार 71 मत मिल चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी को 57503 वोट मिले हैं. वहीं अब बसपा प्रत्याशी लड़ाई से बाहर नजर आ रहे है. उन्हें अब तक 5447 ही मत मिले हैं.
खैर
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 20वें चरण में भाजपा आगे और सपा पीछे चल रही है. भाजपा के सुरेंद्र दिलेर को 68730 मत प्राप्त हुए हैं. सपा की चारु केन को 39801 वोट मिले हैं. बसपा के डॉ. पहल सिंह को 9546 मत प्राप्त हुए हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) के नितिन कुमार चौटेल को 5398 वोट मिले हैं.
मझवां
मझवां विधान सभा सीट पर 19 राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. भाजपा प्रत्याशी 2997 वोटों से आगे चल रही है. भाजपा की शुचिस्मिता मौर्य- 48049, सपा की डॉ ज्योति बिंद काे 45072 और बसपा की दीपू तिवारी काे 19614 वाेट मिला है.
मीरापुर
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 13वें चरण की मतगणना के अनुसार, रालोद की मिथलेश पाल को 3525 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 1934 मत मिले. बसपा के शाह नजर को 61 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 894 मत प्राप्त हुए हैं. रालोद प्रत्याशी अब तक 18,847 वोट से आगे चल रही हैं.
गाजियाबाद
भाजपा – संजीव शर्मा – 63848
सपा – सिंह राज जाटव – 21283
बसपा – पीएन गर्ग – 8217
42565 मतों से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा आगे चल रहे हैं.
सीसामऊ
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतगणना के 20 राउंड पूरे हो चुके हैं, जिसमें सपा 8629 वोटों से आगे रही है. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले हैं. बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र शुक्ला ने 1409 वोट हासिल किए हैं. सपा में जश्न का माहौल, कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के जमकर नारेबाजी की.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: By Election Results 2024: UP-बिहार समेत देश की कुल 48 सीटों पर काउंटिंग जारी, जानें कहां से कौन आगे कौन पीछे?