23 November History: 23 नवंबर, 1983 को भारत में पहले और एकमात्र राष्ट्रमंडल शिखर सम्मेलन (Commonwealth Heads of Government Meeting) का आयोजन किया गया था.
23 नवंबर, 1930 को भारत की प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर गीता दत्त का जन्म तत्कालीन पूर्वी बंगाल (अब बांग्लादेश) के फरीदपुर जिले में हुआ था.
23 नवंबर, 1937 को भारत के महान वैज्ञानिक और आविष्कारक जगदीश चन्द्र बसु का निधन हुआ था. उन्हें ‘फादर ऑफ रेडियो साइंस’ के नाम से भी जाना जाता है.
23 नवंबर, 1996 को इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट 961 को तीन हाईजैकर्स ने हाइजैक कर लिया. यह विमान अदीस अबाबा, इथियोपिया से नैरोबी, केन्या के लिए उड़ान पर था.
23 नवंबर, 1992 को IBM ने दुनिया का पहला स्मार्टफोन, IBM Simon लॉन्च किया था. इसे अमेरिकी सेल्युलर कंपनी बेलसेल्फ के साथ साझेदारी में विकसित किया गया था.
23 नवंबर, 1980 को इटली में एक भयंकर भूकंप आया था. इस भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई थी और इसका केंद्र नापोली से लगभग 40 किलोमीटर दूर था.