Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वर्ष 2024 में मतदाताओं का रुझान बढ़ा है, जिससे इस बार 66.05 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को पहले फेज में चुनाव कराए गए हैं. अब आज वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. यहां शुरूआती रूझान भी सामने आ गए हैं. यहां 288 में से 52 सीटों का रूझान आए हैं. जिसमें 44 पर महायुति और सात पर एमवीए और अन्य पर एक आगे है.
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान के अनुसार-
महायुति 99 सीटों (बीजेपी 50, शिवसेना 27, एनसीपी 22) पर आगे है
महा विकास अघाड़ी 39 सीटों (एनसीपी-एससीपी 14, कांग्रेस 13, शिवसेना (यूबीटी) 12) पर आगे चल रही है ।अन्य और निर्दलीय 13 पर आगे चल रही है। pic.twitter.com/ihFIRgk6iR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 23, 2024
बीजेपी मुख्यालय में जलेबी छाने जाने की तस्वीर सामने आई है. महाराष्ट्र में महायुति एक बार फिर से अपनी वापसी का दावा कर रही है और जश्न की पहले से ही तैयारी है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झारखंड की 81 सीटों पर मतगणना शुरु, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट