Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में महायुति सरकार को दो-तिहाई बहुमत मिला है. महायुति में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. महायुति गठबंधन 227 सीटों पर आगे हैं, इसमें बीजेपी 131 सीटोंं पर आगे है. वो इसमें से 96 सीटें जीत चुकी है. वहीं महाविकास अघाड़ी 54 सीटें मिलती दिख रही हैं.
सर्व मतदारांचे मन:पूर्वक आभार :
समर्पित भावनेनं महाराष्ट्राच्या समृध्दीसाठी आणि सामन्यांच्या कल्याणासाठी राबणाऱ्या महायुती सरकारला निर्विवाद आणि घवघवीत यश मिळाले आहे. महाराष्ट्रात महायुतीच लाडकी ठरली. हा विजय माझ्या लाडक्या बहिणींचा आहे, लाडक्या भावांचा, लाडक्या शेतकऱ्यांचा आहे.…
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 23, 2024
वहीं महाराष्ट्र के नतीजों पर सीएम एकनाथ शिंदे का भी बयान आया है. शिंदे ने महाराष्ट्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए जनता को धन्यवाद दिया है. शिंदे ने कहा कि यह एक जबरदस्त जीत है. मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी. मैं समाज के सभी वर्गों को धन्यवाद देता हूं.
🕓 3.47pm | 23-11-2024📍 Mumbai.
LIVE | #MahaYuti Press Conference 🚩@BJP4Maharashtra#Maharashtra #ElectionResults #MahaYuti https://t.co/hDOlrOXWYv
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) November 23, 2024
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है. उन्होंने कहा कि मैं संजय राउत पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. लेकिन मैं आज प्रतिक्रिया दे रहा हूं क्योंकि यह जरूरी है.
उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड में जीत हासिल की है और यह बहुत ही वैध तरीके से जीती है. वहां चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष हुआ, वहां चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया, वहां की ईवीएम इतनी मजबूत थी कि उसे हैक नहीं किया जा सका और महाराष्ट्र में हमें बहुत बड़ी जीत मिली है यहां ईवीएम पक्षपाती हो गई है यहां लोकतंत्र की हत्या कर दी गई है, कभी-कभी आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत होती है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Election 2024: झारखंड की 81 सीटों पर मतगणना शुरु, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट