Jharkhand Assembly Election Result 2024: झारखंड विधानसभा के 81 सीटों के लिए मतगणना लगातार जारी है. वहीं अब इससे जुडे़ स्पष्ट परिणाम आने शुरू हो गए हैं. इन रुझानों में इंडी गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है वहीं एनडीए दूसरे नंबर पर है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार झारखंड की 81 सीटों में से झारखंड मुक्ति मोर्चा 35, कांग्रेस 16 और राष्ट्रीय जनता दल 4 सीटों पर आगे है. वहीं भाजपा 20 सीटों, आजसू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और जनता दल (यू) एक-एक सीट पर आगे है. इसके अलावा सीपीआईएमएल एक और एक पर स्वतंत्र उम्मीदवार आगे हैं.
NDA – 25
INDI Alliance – 55
OTH – 01
वहीं दूसरी ओर रांची के पंडरा स्थित मतगणना केंद्र पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजय सेठ और अन्य नेता भाजपा काउंटिंग एजेंट कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर तिलक लगाकर उन्हें मतदान केंद्र के अंदर भेजा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने शनिवार को बताया कि राज्य के 24 जिलों में बनाए गए मतगणना केंद्र में मतों की गिनती शुरू हो गयी है.
ये भी पढ़ें: UP By Election Results 2024: 9 विधानसभा सीटों में से 7 पर BJP आगे, 2 पर सपा का सूपड़ा साफ