Share Market Closing News: अडाणी समूह विवाद के बावजूद हफ्ते का अंतिम कारोबारी सत्र शेयर बाजार को रास आया. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,961.32 अंक यानी 2.54 फीसदी उछलकर 79,117.11 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 557.35 अंक यानी 2.39 फीसदी की तेजी के साथ 23,907.25 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाजार में आई तेजी के कारण निवेशकों की संपत्ति 7.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 शेयरों में तेजी रही जबकि एक शेयर में गिरावट दर्ज हुई है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 49 शेयर में तेजी रही जबकि एक शेयर में गिरावट रही. इसके अलावा निफ्टी मीडिया को छोड़कर एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज कारोबार के दौरान आईटी और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा चढ़ा. कारोबारियों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की मजबूत खरीदारी और अमेरिकी बाजारों में मजबूत रुख से भी दोनों प्रमुख सूचकांक को मदद मिली है.
निवेशकों की संपत्ति 7.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
कारोबार के दौरान शेयर बाजार में खरीदारी से निवेशकों की संपत्ति आज 7.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. बाजार में आई तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7.2 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 432.57 लाख करोड़ रुपये हो गया. एक दिन पहले यह करीब 425 लाख करोड़ रुपये रहा था.
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले बीएसई का सेंसेक्स 422 अंक की गिरावट के साथ 77,155 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 168 अंक की गिरावट के साथ 23,349 के स्तर पर बंद हुआ था. न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी-रिश्वत देने के आरोप लगाने के बाद अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 23.44 फीसदी की गिरावट के साथ निफ्टी का टॉप लूजर था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी का रुख, Sensex 760 अंक उछला, Nifty 23000 के पार