Sonipat: ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी सोनीपत में भारत के पहले संविधान संग्रहालय का उद्घाटन और राष्ट्रीय संविधान सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. यह जानकारी उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने दी.
यूनिवर्सिटी के चांसलर और सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि हम इस संग्रहालय को राष्ट्र को समर्पित करते हैं, ताकि युवा पीढ़ी संविधान को प्रेरणा का स्रोत मान सके. यह अनोखी परियोजना भारतीय संस्थानों के लिए मिसाल बनेगी. यह संग्रहालय भारत की 75 वर्षों की संवैधानिक यात्रा को प्रदर्शित करेगा. इसमें टेक्स्ट, ऑडियो-विज़ुअल और 3डी तकनीकों के जरिए संविधान के हर हिस्से और उसकी प्रासंगिकता को दर्शाया जाएगा. आईआईटी मद्रास के सहयोग से संग्रहालय में एआई आधारित इंटरैक्टिव अनुभव, संविधान सभा के सदस्यों की प्रोफाइल, और उनके योगदान का विवरण शामिल होगा.
26 नवंबर को संविधान दिवस के मौके पर इस संग्रहालय का समर्पण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दिन प्रोफेसर गोपालकृष्ण गांधी संविधान दिवस व्याख्यान देंगे. संग्रहालय में व्ही, द पीपल ऑफ इंडिया, इंसाफ की देवी और त्रायड ऑफ यूनिटी जैसी कलाकृतियां भी प्रदर्शित होंगी. बच्चों और शोधकर्ताओं के लिए विशेष सुविधाएं होंगी. संग्रहालय में बच्चों के लिए इंटरएक्टिव कॉर्नर और संविधान के विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाली आर्काइव की व्यवस्था होगी.
क्यूरेटर सुश्री अंजचिता बी. नायर ने बताया कि यह संग्रहालय पारंपरिक शैली से हटकर संविधान को आम जनता के करीब लाने और उसमें गर्व की भावना जागृत करने का प्रयास है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Faridabad: CM घाेषणा के विकास कार्यों को निर्धारित समय में करें पूरा: विक्रम सिंह