Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. AAP द्वारी जारी लिस्ट में 6 नाम ऐसे प्रत्याशियों के शामिल हैं, जो हाल में कांग्रेस और भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए हैं. साथ ही पार्टी ने कुछ नेताओं के टिकट काटे भी गए हैं.
इन उम्मीदवारों को पार्टी ने दी टिकट
आम आदमी पार्टी ने छतरपुर सीट से ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दी है. तंवर ने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. बता दें, ब्रह्म सिंह तंवर बीजेपी के दिग्गज नेताओं में से एक हैं. वह तीन बार विधायक भी बन चुके हैं.
दिल्ली की सबसे हॉट सीट मटियाला से मौजूदा विधायक गुलाब सिंह का टिकट काटा है. और इस बार सुमेश शौकीन पर दांव लगाते हुए उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है.
बदरपुर सीट से राम सिंह को उम्मीदवार चुना है.
लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से बीबी त्यागी को आप ने उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें, बीबी त्यागी ने हाल ही में बीजेपी छोड़ AAP में शामिल हुए थे.
सीमापुरी सीट से आप ने कांग्रेस पार्टी से आए नेता वीर सिंह धींगान को टिकट दिया है.
घोंडा सीट से गौरव शर्मा चुनाव लड़ेंगें.
रोहतास नगर से AAP ने सरिता सिंह को टिकट दी है.
विश्वास नगर सीट से दीपक सिंघला को उम्मीदवार चुना है.
करावल नगर सीट से AAP नेता मनोज त्यागी को प्रत्याशी चुना है.