21 November History: 21 नवंबर, 1916 को परमवीर चक्र से सम्मानित नायक जदुनाथ सिंह का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. नायक जदुनाथ सिंह ने 1947-48 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अद्भुत शौर्य का परिचय दिया था.
21 नवंबर, 1970 को महान वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकटरमन का निधन बेंगलुरू में हुआ था. उन्हें सी. वी. रमन के नाम से भी जाना जाता है.
21 नवंबर 1908 को मात्र 26 वर्ष की आयु में सत्येंद्रनाथ बोस को अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया था.
21 नवंबर, 1962 को भारत और चीन के बीच जारी युद्ध समाप्त हुआ था. यह संघर्ष लगभग एक महीने तक चला था, जिसकी शुरुआत 20 अक्टूबर, 1962 को हुई थी.
21 नवंबर, 1947 को स्वतंत्र भारत ने अपना पहला डाक टिकट जारी किया गया था.
21 नवंबर, 1877 को महान आविष्कारक थॉमस एडिसन ने अपने क्रांतिकारी आविष्कार फोनोग्राफ की घोषणा की थी.