T20 Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दुनिया के शीर्ष टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडर के रूप में अपना स्थान फिर से हासिल कर लिया है, जबकि उभरते हुए सितारे और टीम के उनके साथी तिलक वर्मा ने नवीनतम आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 10 में लंबी छलांग लगाई है.
बुधवार को जारी नवीनतम आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में हार्दिक पांड्या प्रथम स्थान पर काबिज हो गए हैं. यह दूसरी बार है जब पांड्या ने टी20 ऑलराउंडरों की सूची में नंबर वन रैंकिंग हासिल की है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांड्या ने पहली बार इस साल के आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के अंत में शीर्ष स्थान हासिल किया था.
नवीनतम रैंकिंग अपडेट में बड़ी छलांग लगाने वाले पांड्या अकेले भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं. उभरते हुए प्रभावशाली युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने टी20 बल्लेबाजों की सूची में 69 स्थान की लंबी छलांग लगाई है. तिलक इस बढ़त से नंबर वन टी20 बल्लेबाज ट्रैविस हेड के पीछे तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वह अब भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टी20 बल्लेबाज हैं, जबकि टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान गिरकर उनके नीचे चौथे स्थान पर आ गए हैं.
टीम के साथी संजू सैमसन भी टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में 17 पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
हार्दिक पंड्या ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की टी20 शृंखला के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका उन्हें इनाम मिला. 31 वर्षीय खिलाड़ी ने चार मैचों की शृंखला में 59 रन बनाए और 2 विकेट लिए. तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला में दो शतक समेत कुल 280 रन बनाए. शानदार प्रदर्शन के चलते तिलक प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. वहीं संजू सैमसन ने भी शृंखला में दो शतक के साथ कुल 216 रन बनाए. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शृंखला में गेंद से जबदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने शृंखला में कुल 8 विकेट अपने नाम किए. भारतीय टीम ने यह शृंखला 3-1 से अपने नाम की.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: राफेल नडाल ने टेनिस की दुनिया से लिया संन्यास, कहा- “खुशकिस्मत हूं कि अपने शौक को…”