Haryana: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला चौपाल की अवधारणा की रूपरेखा जल्द से जल्द तैयार की जाए. महिला चौपालों में महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों. साथ ही, महिला चौपालों में स्थानीय ग्राम पंचायत की महिला सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति सदस्य जैसे जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए. जहां तक संभव हो, इन चौपालों को आंगनवाड़ी केंद्रों के नजदीक बनाने का प्रयास किया जाए.
श्रुति चौधरी मंगलवार को चंडीगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड में कार्यरत जिला परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों के कार्यों व गतिविधियों की मुख्यालय स्तर पर अवश्य मॉनिटरिंग हो और की गई कार्रवाई की पाक्षिक रिपोर्ट उन्हें भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सरकारी योजनाओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेषकर विभाग की योजनाओं, नीतियों एवं गतिविधियों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम कराए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विभाग में खाली पदों को भरने का काम भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए.
बैठक में विभाग के अधिकारियों ने मंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री द्वारा विभाग से संबंधित 63 घोषणाएं की गईं, जिनमें से 56 पूरी हो चुकी हैं. शेष पर कार्य किया जा रहा है. मंत्री ने अधिकारियों को सचेत किया कि यदि कोई अधिकारी लापरवाही करता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: खेतों में हाई टेंशन लाइनों के लिए किसान हित में मुआवजा नीति लागू: नायब सैनी