Haryana: हरियाणा के जिन जिलों में वायु की गुणवत्ता (AQI) बेहद खराब है, वहां 12वीं तक कक्षाएं बंद होंगी. मौसम सुधरने तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. संबंधित जिलों के उपायुक्त वायु की गुणवत्ता के अनुसार स्थानीय स्तर पर फैसला लेंगे.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ग्रेप-4 लागू होने के बाद इस संबंध में जिला उपायुक्तों को आदेश जारी कर दिए हैं. आदेशों मेें उपायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आनलाइन कक्षाएं संचालित करें. स्कूल बंद करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में वायु की गुणवत्ता का अलग-अलग आकलन करें.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: विपक्ष ने उठाया डीएपी सकंट का मुद्दा, सरकार ने किया स्टॅाक पूरा हाेने का दावा