Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले के कालांवाली गांव की अनोमल भैंसा आजकल खूब सुर्खियों में बनी हुई है. पुष्कर मेले में अपने 1500 किलोग्राम के वजन, विशाल आकार के अनमोल भैंसा ने पुष्कर मेले में पहुंचे सभी 15 भैंसों को हराकर इंटरनेशनल चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया है.
23 करोड़ रुपये का है ‘अनमोल’ भैंस
अनमोल भैंस की कीमत 23 करोड़ रुपये रखी गई है. बता दें, अनमोल सामान्य भैंसों के जैसा बिल्कुल भी नहीं है. इसकी डाइट सुनकर आप भी हैरान हो सकते हैं. अनमोल रोजाना 30 केले, 4 किलो अनार, 20 अंडे, 5 किलो दूध और 250 ग्राम बादाम शामिल है. इतना ही नहीं अनमोल की डाइट में देसी घी, मक्का, सोयाबीन, खली, चारा आदि भी शामिल है. अनमोल की स्वास्थ का खास ध्यान रखते हुए उसे दिन में दो बार सरसो और बादाम के तेल से नहलाया जाता है.
अनमोल भैंसे के मालिक पलविंदर सिंह का कहना है कि वह अनमोल को अपना भाई मानता है. उन्होंने कहा है कि वह कभी भी इस भैंसाको नहीं बेचेंगे. वह उसे अपना परिवार का अहम हिस्सा मानते हैं.उन्हें बताया कि अनमोल भैंस मुर्रा नस्ल का भैंसा है. वह महज 8 साल का है. जिसकी कीमत अब 23 करोड़ रुपये लग चुकी है. इस भैंस की इतनी मंहगी कीमत लगने की खास वजह यह है कि अनमोल भैंस मुर्रा नस्ल का केवल एक ही शुद्ध भैंसा है.
आगे उन्होंने कहा कि वह भैंसा की नस्ल को सुधार करने के लिए अनमोल का सीमन बेचते हैं. साथ ही अनमोल के वीर्य 250 रुपये में बेचते हैं. अनमोल का वीर्य प्रजनन के लिए काफी महंगा बिकता है. वीर्य की मदद से 300-900 मवेशियों को प्रजनन में मदद भी मिलती है. इस साइड बिजनेस से हर महीने परविंदर की लगभग 4-5 लाख रुपये के अलग से कमाई होती है.
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा सत्र की अवधि एक दिन के लिए बढ़ी, आज दोपहर दो बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही