Haryana Schools Closure News: हरियाणा में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए सैनी सरकार ने कक्षा पांचवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. सभी स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है.
हरियाणा राज्य के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार हो चुका है. जिसके चलते सरकार को यह फैसला उठाना पड़ा है. प्रदेश के 12 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. सरकार द्वारा उठाए गए इस फैसले का उद्देश्य बच्चों को प्रदूषण से बचाना है.
मौसम विभाग ने कोहरे के चलते आज कई जिलों में यैलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राज्य में ग्रैप नियम तक लागू किया हुआ है. बता दें, जब एयर क्वालिटी का स्तर 200 से अधिक होता है, ग्रैप-1 का नियम लागू होता है. वहीं अगर एक्यूआई का स्तर 300 से ऊपर होता है ग्रैप-2 का नियम लागू होता है. वहीं अगर एक्यूआई का स्तर 400 पार होता है, तो राज्य में ग्रैप-3 का नियम लागू किया जाता है. फिलहाल प्रदेश में ग्रैप-3 के नियम लागू किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana: HKRN कर्मचारियों ने डिप्टी स्पीकर को सौंपा ज्ञापन