16 November History:16 नवंबर को भारत में हर वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारतीय मीडिया के स्वतंत्र और जिम्मेदार स्वरूप को सम्मानित करने के लिए समर्पित है.
16 नवंबर, 1857 को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में वीरांगना ऊदा देवी ने अपने साहस और बलिदान की एक अद्भुत मिसाल पेश की थी.
16 नवंबर, 1915 को लाहौर सेंट्रल जेल में महान क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा को फांसी दी गई थी.
16 नवंबर, 1930 को भारतीय तैराक मिहिर सेन का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था. मिहिर सेन भारतीय तैराकी जगत का एक प्रमुख नाम हैं, जिन्होंने भारत का नाम विश्व स्तर पर स्थापित किया.
16 नवंबर, 1945 को लंदन में यूनेस्को की स्थापना हुई थी.
16 नवंबर, 1988 को बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान की प्रधानमंत्री चुनी गईं. इस घटना को ऐतिहासिक माना गया क्योंकि बेनजीर भुट्टो किसी मुस्लिम देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.