Haryana: हरियाणा सरकार महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जींद में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करने जा रही है. इस समारोह में प्रदेश भर के दलित संगठन तथा दलित समाज के लोग एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे. 24 नवम्बर को होने जा रहे इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे.
हरियाणा के मुख्य सचिव की तरफ से शुक्रवार को इस संंबंध घोषणा की गई है. उन्हाेंने कहा कि इस साल वाल्मीकि जयंती 17 अक्टूबर को थी. सामान्य तौर पर जयंती वाले दिन ही कार्यक्रम का आयोजन करके सरकार द्वारा दलित समुदाय के हक में कई बड़ी घोषणाएं की जाती हैं. लेकिन इस साल 17 अक्टूबर को प्रदेश में 15वीं विधानसभा के गठन के बाद नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह था. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह को भाग लेना था. इसके चलते सरकार व भाजपा संगठन द्वारा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया.
अब यह आयोजन आने वाली 24 नवम्बर को जींद में किया जा रहा है. भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद यह पहला बड़ी आयोजन है। जिसमें प्रदेश भर से लोग पहुंचेगे. हरियाणा के मुख्य सचिव द्वारा इस संबंध में अंबाला, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद व करनाल के मंडल आयुक्तों, प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों तथा उपमंडल अधिकारियों को पत्र जारी करके कार्यक्रम आयोजन की सूचना दी गई है. इससे साफ है कि प्रदेश के सभी जिलों के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके अलावा प्रदेश के मंत्री, सभी दलित विधायक, भाजपा संगठन के नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा दलितों के हक में कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: हिंदी भाषा क्षेत्र व एसवाईएल का पानी दे पंजाब: अनिल विज