Haryana: केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा को चंडीगढ़ में विधानसभा (Haryana Assembly) की नई इमारत के निर्माण को एनओसी दिए जाने के बाद जहां पंजाब सरकार व राजनीतिक दल विरोध में खड़े हो गए हैं वहीं हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान साहब कहते हैं कि चंडीगढ़ हमारा है लेकिन चंडीगढ़ तुम्हारा तब है जब तुम हिन्दी भाषी क्षेत्र हरियाणा को स्थानांतरित कर दोगे, जब हरियाणा को एसवाईएल का पानी दे दोगे, जब तक ये नहीं देते हो तब तक इसके ऊपर हमारा अधिकार है.
विज गुरुवार को चंडीगढ़ विधानसभा की प्रेस गैलरी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हरियाणा जब तक बैठा है तब तक बैठा है. क्योंकि जो हरियाणा-पंजाब के बीच समझौता हुआ है, वह उसे लागू ही नहीं करते हैं तो चंडीगढ़ किस आधार पर मांग रहे हैं. विज ने कहा कि जिस समय पंजाब और हरियाणा अलग हुए तो उस समय हरियाणा को वर्तमान विधानसभा परिसर अक्मोडेट किया गया. अभी हरियाणा में 90 सदस्य हैं और अगला परिसीमन होता है तो यहां 120 सदस्य हो जाएंगे. वर्तमान विधानसभा में 120 सदस्यों के बैठने की जगह नहीं है और जगह चाहिए और इस संबंध में पहले से ही हमने तैयारी कर दी थी.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सरकारी नाैकरियाें के मुद्दे पर सदन में भिड़ीं कांग्रेस व भाजपा