Hisar: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सदस्यता अभियान की सफलता व प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली द्वारा विभिन्न जिलों में किए जा रहे प्रवास बारे पार्टी जिला कार्यालय में बैठक हुई. गुरुवार को हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने की जबकि सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता इसमें विशेष रूप से उपस्थित रहे. महामंत्री आशीष जोशी ने बैठक का संचालन किया.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने कहा कि प्रदेशभर में पार्टी का सदस्यता अभियान जोरों पर हैं. जिलेभर में सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है, जिसमें आम जनता भारी रूचि दिखा रही है. अभियान के तहत आए दिन हजारों नए सदस्य बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिसार में 3.5 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है और जनता के उत्साह को देखते हुए हम यह लक्ष्य आसानी से पार कर लेंगे. उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अभियान को और गति दें ताकि हम लक्ष्य से अधिक सदस्य बना सकें.
सदस्यता अभियान के जिला संयोजक एवं पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने विभिन्न जगहों पर जाकर सदस्यता अभियान का निरीक्षण किया है. खुद भी सदस्य बनाए हैं और देखा है कि जनता के हर वर्ग में भाजपा का सदस्य बनने के प्रति उत्साह है.
मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जिलेभर में सदस्यता अभियान जोरों पर है. जनता इसमें भारी रूचि दिखा रही है. उन्होंने बताया कि बैठक में जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी व मीना शर्मा, सदस्यता अभियान के जिला सह संयोजक कपूर सिंह बैनीवाल, डॉ. वैभव बिदानी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा, आईटी प्रमुख सुरेश जांगड़ा, युवा मोर्चा अध्यक्ष हर्ष बामल, किसान मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप डेलू, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजकुमार इंदौरा व अंबिका प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पानीपत में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू ट्रक ने 6 को कुचला, पांच की मौत