Haryana: हरियाणा के जिला फतेहाबाद की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों से अब तक 7 लाख 361 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है जोकि खरीद का 97 प्रतिशत है. जिला में अब तक 7 लाख 25 हजार 655 मीट्रिक टन धान फसल की खरीद हुई है. इसके साथ ही जिला में अब तक 43875 किसानों को उनकी खरीद गई फसल के लिए 1607.95 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. 15 नवंबर से धान की सरकारी खरीद बंद हो जाएगी.
गुरुवार को इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त मनदीप कौर ने किसानों से आह्वान किया है कि वे अपनी फसल को सुखाकर ही मंडी या खरीद केंद्रों में लेकर आएं, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.
उन्होंने कहा कि सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला में 7 लाख 25 हजार 655 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने एक लाख 73 हजार 910 मीट्रिक टन, हैफेड ने दो लाख 33 हजार 952 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने तीन लाख 17 हजार 793 मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद की है.
इसके साथ ही मंडियों से धान फसल का उठान कार्य भी किया जा रहा है. जिला में अब तक 7 लाख 361 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया जा चुका है, जिसमें फूड सप्लाई ने एक लाख 70 हजार 674 मीट्रिक टन, हैफेड ने दो लाख 24 हजार 136 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने तीन लाख 5 हजार 551 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है.
उपायुक्त ने बताया कि जिला में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक 43875 किसानों को उनकी खरीद गई फसल के लिए 1607.95 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. जिला में एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों की धान फसल की खरीद की जा रही है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पंचकूला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार