Haryana: हरियाणा के रोहतक जिले में तिलियार झील पर स्थित चिड़ियाघर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. पिंजरे से अचानक शेरनी निकल आई और सेल्फी ले रहे युवक ने भाग कर जान बचाई. जिस वक्त शेरनी पिंजरे से बाहर आई उस वक्त युवक सेल्फी लेने के साथ साथ वीडियो बना रहा था. बाद में वीडियो वायरल हो गई, जिसमें युवक शेरनी के पिंजरे के दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था और शेरनी उसके पीछे वीडियो में दिखाई भी दे रही है.
इस दौरान शेरनी दरवाजे पर टक्कर मारती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद अचानक युवक तेज गति से बाहर की तरफ भागता हुआ जा रहा है. युवक ने बताया कि दरवाजा इतना कमजोर था की शेरनी के धक्के से वह खुल गया और शेरनी पिंजरे से बाहर आ गई. बाद में कर्मचारियों ने किसी तरह से मामले को संभाला और शेरनी को पिंजरे में बंद किया.
मंगलवार को तिलियार लेक स्थित चिडिया घर में शेरनी के पिंजरे के सामने एक युवक वीडियो बना रहा था, इसी दौरान शेरनी पिंजरें का दरवाज धक्के से खोलकर बाहर आ गई और युवक बिल्कुल शेरनी के पास खड़ा था और शेरनी को देखकर उसने भागकर जान बचाई.
उस दौरान चिड़ियाघर में और भी बहुत से लोग मौजूद थे, आनन फानन में चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों ने सभी को बाहर निकाला और शेरनी को वापस पिंजरे में पहुंचा दिया.
युवक ने बताया कि पिंजरे का दरवाजा इतना कमजोर था की कोई छोटा बच्चा भी उसे तोड़ सकता है. यह कहीं ना कहीं चिड़ियाघर देखने जाने वालों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा करता है और चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारी ही इसके लिए जिम्मेदार है. फिलहाल इस संबंध में चिड़ियाघर में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बोलने को तैयार नहीं है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 3 दिवसीय विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से होगी शुरुआत, बिना नेता के कांग्रेस सदन में होगी शामिल