13 November History: 13 नवंबर, 1780 को महाराजा रणजीत सिंह का जन्म हुआ था, जो सिख साम्राज्य के पहले और सबसे प्रभावशाली शासक के रूप में प्रसिद्ध हैं.
13 नवंबर, 1917 को हिन्दी साहित्य के प्रमुख कवि गजानन माधव मुक्तिबोध का जन्म हुआ था. वो आधुनिक हिन्दी कविता के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर माने जाते हैं.
13 नवंबर, 1971 को नासा का मेरिनर-9 अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचा था.
13 नवंबर, 1985 को कोलंबिया में स्थित “नेवाडो डेल रुइज” नामक ज्वालामुखी फट गया था, जिससे एक भयानक आपदा आ गई.
13 नवंबर, 2015 की शाम को फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने एक के बाद एक 6 जगहों पर कुछ ही मिनटों के भीतर भीषण हमले किए थे.
13 नवंबर को World Kindness Day के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दुनिया भर में दयालुता, सहानुभूति, और परोपकार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है.