By Election 2024: देश में झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ 10 राज्यों में भी उपचुनाव हो चुका है. जिसमें 31 विधानसभा सीटें और केरल की एक लोकसभा सीट वायनाड शामिल थे. शाम 5 बजे तक वायनाड में कुल 60.79 प्रतिशत मतदान हआ है.
#WayanadByElection2024 भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक वायनाड में 60.79% मतदान हुआ। pic.twitter.com/wMCFC4d95H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां की छह विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव छिटपुट हिंसा के बीच चुनाव संपन्न हो गया.बंगाल के छह विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक 69.29 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. तालताड़ा में सर्वाधिक 75.20 फीसदी मतदान हुआ, जबकि नैहाटी में सबसे कम 62.10 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
सिताई : 66.35 फीसदी
मदारीहाट : 66.35 फीसदी
हरोआ : 73.95 फीसदी
मिदनापुर : 71.85 फीसदी
तालताड़ा : 75.20 फीसदी
बिहार की बात करें तो यहां चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हो गए. बिहार उपचुनाव में 53.83 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसमें तरारी में 50.10, रामगढ़ में 54.02, इमामगंज में 51.01, बेलागंज में 56.21 प्रतिशत वोटिंग हुई. असम की बात करें तो यहां शाम 5 बजे तक 72.83 प्रतिशत मतदान हुआ. इनमें बंगाईगांव में 69.08 प्रतिशत, धोलाई 72,40 प्रतिशत, बिहाली 73.70 प्रतिशत, सिडली 71.50 प्रतिशत तथा सामगुरी में 78.70 प्रतिशत मतदान हुआ.
कर्नाटक के तीन विधानसभा क्षेत्रों में जहां बुधवार को उपचुनाव हुए थे, शाम 5 बजे तक 76.9 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने बताया कि चन्नापटना में रिकॉर्ड 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं शिगगांव में 75.07 प्रतिशत और संदुर में 71.47 प्रतिशत मतदान हुआ.
गुजरात के बनासकांठा जिले की वाव विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 68.01 फीसदी मतदान हुआ. छत्तीसगढ़ की रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बुधवार को 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया. मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार को उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. श्योपुर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02-विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 156-बुधनी के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 07 बजे से शाम छह बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ.
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शाम छह बजे तक दोनों क्षेत्रों में औसत 77.63 फीसदी मतदान हुआ. इनमें विजयपुर में 77.85 प्रतिशत एवं बुधनी में 77.32 और एवं बुधनी में 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ.
साभार – हिंदुस्थान समाचार