Jharkhand Assembly Election 2024 1st Phase: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के पहले चरण की 43 सीटों पर आज मतदान पूरे हो चुके हैं. वोटिंग सात बजे सुबह शुरू हुई और शाम को पांच बजे तक चली.. पहले चरण के मतदान में चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, सरयू राय, चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन, रामदास सोरेन, पूर्णिमा दास, डॉ. अजय कुमार और मंगल कालिंदी जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर रही. शाम 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़े जारी हो चुके हैं. शाम 5 बजे तक 64.86 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
https://twitter.com/AHindinews/status/1856675072234365290
पहले 6 घंटे तक के मतदान के आंकड़े सामने आ चुके हैं. दोपहर 3 बजे तक के मतदान आंकड़े सामने आ चुके हैं. 3 बजे तक 59.28 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
दोपहर 1 बजे तक 46.25 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
#JharkhandAssemblyElection2024 | Jharkhand (Phase-1) recorded 46.25% voter turnout till 1 pm, as per the Election Commission of India. pic.twitter.com/3aYtByyaam
— ANI (@ANI) November 13, 2024
#JharkhandAssemblyElection2024 | भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, झारखंड (चरण-1) में सुबह 11 बजे तक 29.31% मतदान हुआ।#WayanadByElection2024 | भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, वायनाड में सुबह 11 बजे तक 27.04% मतदान हुआ। pic.twitter.com/PH4LazkzC9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
पहले 4 घंटे के मतदान के आंकड़े सामने आ चुके हैं. सुबह 11 बजे तक कुल 29.31 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
#JharkhandAssemblyElection2024 | भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, झारखंड (चरण-1) में सुबह 9 बजे तक 13.04% मतदान हुआ।#WayanadByElection2024 | भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, वायनाड में सुबह 9 बजे तक 13.04% मतदान हुआ। pic.twitter.com/Er4f0iDXHk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2024
सुबह 9 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. सुबह 9 बजे तक 13.04 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.
प्रथण चरण में कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसांवा, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर विधानसभा सीट शामिल हैं.
पहले चरण की 43 सीटों के लिए 15344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण वोटिंग हो इसके लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 200 कंपनियां तैनात हैं. निर्वाचन आयोग के मुताबिक इस पहले चरण में कुल 683 किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं. इन 43 विधानसभा सीटों में से 17 सामान्य हैं, जबकि 20 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और 6 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.
झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 13, 2024
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बुधवार को झारखंड के मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!”
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: फरीदाबाद नगर निगम ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर