Retail inflation in October: अक्टूबर महीने में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई (Retail inflation) दर सालाना आधार पर बढ़कर 6.21 फीसदी पर पहुंच गई है. खुदरा महंगाई दर का यह 14 महीनों का उच्चतम स्तर है. पिछले साल इसी महीने में यह 4.87 फीसदी थी, जबकि अगस्त 2023 में यह 6.83 फीसदी रही थी.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों के मुताबिक खाद्य वस्तुओं की महंगाई अक्टूबर में बढ़कर 10.87 फीसदी हो गई है, जो सितंबर महीने में 9.24 फीसदी और पिछले साल अक्टूबर में 6.61 फीसदी थी. गौरतलब है कि आरबीआई ने पिछले महीने नीतिगत दर रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर यथावत रखा था. केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक को मुद्रास्फीति को चार फीसदी (दो फीसदी घट-बढ़) पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है. इस तरह खुदरा मुद्रास्फीति रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर के ऊपर निकल गई है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: तुलसी विवाह के शुभ मौके पर सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में आई गिरावट, यहां देखें लेटेस्ट रेट