Earthquake in Haryana: रोहतक व झज्जर में सुबह करीब सात बजकर पचास मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए. भूकंप का केंद्र भी रोहतक रहा है और तीव्रता 3 मापी गई है. हालांकि भूकंप से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के कई जिले भूकंप के डेंजर जोन में है, जिसमें रोहतक भी शामिल है. सुबह करीब सात बजकर पचास मिनट पर भूकंप आने से लोग घरों के बाहर निकल आएं.
भूकंप की तीव्रता 3 रिएक्टर मापी गई है. लाेगाें काे जैसे ही भूकंप के झटकाें का अहसास हुआ ताे लाेग घराें के बाहर निकल आए. कई जगहाें पर पशुओं में भी भूकंप के झटकाें का अहसास देखने काे मिला. राेहतक के सांपला, बहादुरगढ़ क्षेत्राें में लाेगाें में दहशत देखने काे मिली. उधर झज्जर व साेनीपत जिलाें के कुछ हिस्साें में भूकंप के झटके लगने की खबर है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: पहली बार जीते विधायकाें काे आज दिया जाएगा प्रशिक्षण