Haryana: हरियाणा के फतेहाबाद जिला की विभिन्न मंडियों व खरीद केंद्रों से अब तक छह लाख 51 हजार 502 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है जोकि खरीद का 93 प्रतिशत है. जिला में अब तक छह लाख 98 हजार 447 मीट्रिक टन धान फसल की खरीद हुई है. अब तक 42 हजार 275 किसानों को उनकी खरीद गई फसल के लिए 1492.39 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है.
उपायुक्त मनदीप कौर ने सोमवार को बताया कि जिला में 6 लाख 51 हजार 502 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 8520 किसानों की 169409 मीट्रिक टन, हैफेड ने 15401 किसानों की 225945 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 18 हजार 354 किसानों की 303093 मीट्रिक टन धान की फसल की खरीद की है. इसके साथ ही मंडियों से धान फसल का उठान कार्य भी किया जा रहा है। जिला में अब तक 6 लाख 51 हजार 502 मीट्रिक टन धान फसल का उठान किया जा चुका है, जिसमें फूड सप्लाई ने 159474 मीट्रिक टन, हैफेड ने दाे लाख 11 हजार 602 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने दाे लाख 80 हजार 426 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया है.
उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि जिला में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा अब तक 42275 किसानों को उनकी खरीद गई फसल के लिए 1492.39 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है. जिला में एमएसपी 2320 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों की धान फसल की खरीद की जा रही है. उपायुक्त ने किसानों से आह्वान किया है कि वे अपनी फसल को सुखाकर ही मंडी या खरीद केंद्रों में लेकर आएं, ताकि उन्हें फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. सभी किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.
15 नवंबर को बंद होगी पीआर धान की सरकारी खरीद
जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक विनीत जैन ने बताया कि सरकार द्वारा खरीफ खरीद सीजन 2024-25 के दौरान धान की सरकारी खरीद का समय 27 सितंबर से 15 नवंबर, 2024 तक निर्धारित किया गया है. सरकारी हिदायतों अनुसार धान की सरकारी खरीद 15 नवंबर को बंद हो रही है. इसलिए जिन किसानों ने सरकार द्वारा खरीद की जाने वाली धान (पीआर ग्रेड-ए) नहीं बेची है तो वे 15 नवंबर तक अपनी नजदीक लगती अनाज मंडी में अपना धान सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर बेच सकता है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: 3 दिवसीय होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, तारीखों पर लगी मुहर