11 November History: 11 नवंबर, 1675 को गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु बने थे. वो अपने पिता गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान के बाद इस पद पर आसीन हुए.
11 नवंबर, 1888 को जे.बी. कृपलानी का जन्म हुआ था. वो एक प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी, समाजसेवी और गांधीवादी विचारक थे.
11 नवंबर, 1885 को अनसूया साराभाई का जन्म हुआ था. वो भारत की पहली महिला श्रमिक नेता और समाज सुधारक थीं, जिन्होंने मजदूरों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
11 नवंबर, 1938 को मैरी मैलोन का निधन हुआ, जिन्हें “टाइफाइड मैरी” के नाम से जाना जाता है.
11 नवंबर, 1938 को मैरी मैलोन का निधन हुआ, जिन्हें “टाइफाइड मैरी” के नाम से जाना जाता है.
11 नवंबर, 2006 को अमेरिकी छात्र टायलर विलियम्स ने जेएनयू छात्रसंघ चुनावों में उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी.