‘Singham Again’ and ‘Bhool Bhulayiaa 3’ Box Office Collection Day8: रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ का दर्शकों को कई सालों से बेसब्री से इंतजार है. इस मल्टीस्टारर फिल्म ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स सिंघम की तीसरी किस्त ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को रिलीज हो गई है. यह फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था. शुरुआती दौर में फिल्म ने कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ को कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि, अब दोनों फिल्मों का शुक्रवार का कलेक्शन सामने आ गया है. इसके मुतािबक कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने सिंघम अगेन काे पीछे छाेड़ दिया है.
‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन की कमाई से सभी को चौंका दिया है. ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43.5 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार के कलेक्शन पर नजर डालें तो सैनिक की रिपोर्ट मुताबिक, अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने 8वें दिन 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. तो, भूल भुलैया 3 ने 8वें दिन में 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. फिल्म में अजय देवगन , रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड, 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज