Haryana Politics: हरियाणा के कांग्रेस नेता प्रदेश के नेतृत्व को बाईपास करके चुनाव प्रचार करके केरल के उपचुनाव में पहुंच रहे हैं. इस पर आपत्ति जताते हुए प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने बिना स्वीकृति के प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के केरल जाने पर रोक लगा दी है.
दरअसल, केरल की वायनाड लाेकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. हरियाणा कांग्रेस के कई नेता प्रचार के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. इन प्रदेश स्तरीय नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस को भी विश्वास में नहीं लिया. महिला पहलवान एवं विधायक विनेश फोगाट और लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा वायनाड पहुंच गए हैं. वे वहां प्रियंका गांधी के लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने एक पत्र जारी करके कहा है कि वायनाड में हो रहे उपचुनाव में हरियाणा से कार्यकर्ता अपने स्तर पर प्रचार करने के लिए न जाएं. जिन कार्यकर्ताओं की वायनाड में ड्यूटी लगाई जाएगी, उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से सूचित किया जाएगा. उन्हाेंने कहा कि कार्यकर्ताओं की संख्या और काम को लेकर रणनीति बनाई गई है, उसके आधार पर जिम्मा सौंपा जाएगा. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से वायनाड न जाने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि वायनाड लाेकसभा सीट से राहुल गांधी के इस्तीफा के बाद वहां उपचुनाव कराया जा रहा है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: हरियाणा से 50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य पूरा करेगी भाजपा: नायब सैनी