Haryana: हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से तीन दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास से शुरू किया गया. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी प्राथमिक सदस्यता का नवीनीकरण कराकर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस सदस्यता अभियान की बैठक में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की योजना पर चर्चा की गई.
इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम, संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, सदस्यता अभियान के संयोजक वेदपाल एडवोकेट, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महामंत्री ने सदस्यता अभियान के संबंध में कार्यकर्ताओं व नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता लेने के बाद आम जनता से भी भाजपा से जुड़ने की अपील की।उन्होंने कहा कि हर छह वर्ष के बाद भाजपा का सदस्यता अभियान चलता है और सभी सदस्य अपनी सदस्यता का नवीनीकरण कराते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सदस्य बनाकर अभियान की शुरुआत की थी. सदस्यता अभियान पूरे देश में चल रहा है और अब तक 10 करोड़ से भी अधिक सदस्य बन चुके हैं.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने हरियाणा को 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के लोग सदस्यता अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे और 50 लाख से अधिक लोग भाजपा से जुड़ेंगे. मुख्यमंत्री ने भाजपा के कार्यकर्ताओं और आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि 8800002024 नंबर पर मिस कॉल करके भाजपा के प्राथमिक सदस्य बनें.
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सदस्यता अभियान के शुभारंभ से पहले ही अब तक हरियाणा में 5 लाख से अधिक लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 50 लाख नए सदस्य जोड़ने का टारगेट मिला है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस गति से हरियाणा में सदस्य बन रहे हैं उससे लगता है कि हरियाणा में एक करोड़ सदस्य बनाने के टारगेट को हम अचीव कर लेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है. सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक वेदपाल एडवोकेट ने कहा कि कार्यकर्ता दिन रात अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं. वेदपाल एडवोकेट ने कहा कि हरियाणा में 20 हजार 629 बूथ हैं और कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर 250 लोगों को जोड़ने का लक्ष्य दिया है. बैठक में सदस्यता अभियान के सदस्य संदीप जोशी, अशोक गुर्जर, वरूण श्योराण, गोपाल शर्मा, मीना परमार व आईटी विभाग के प्रमुख आदित्य चावला भी उपस्थित रहे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: चुनावी धांधलियाें पर अब सुप्रीम काेर्ट जाएगी कांग्रेस