Sonipat: सोनीपत के गांव बैंयापुर में सीएम फ्लाइंग टीम ने शुक्रवार को एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा. जांच के दौरान मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी एक कार से प्रतिबंधित दवाएं बरामद की गईं. सीएम फ्लाइंग की टीम और ड्रग इंस्पेक्टर मौके पर जांच और कार्रवाई में जुटे रहे.
टीम को सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर से नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की बिक्री हो रही है. छापे के दौरान टीम ने पहले मेडिकल स्टोर के भीतर मौजूद दवाओं और रिकॉर्ड की जांच की, जिसमें कोई अनियमितता नहीं मिली. इसके बाद बाहर खड़ी कार पर संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई. कार की डिग्गी में एक लिफाफे में छिपा कर रखी गईं प्रतिबंधित दवाएं मिलीं.
सीएम फ्लाइंग के मुताबिक, केमिस्ट स्टोर के बाहर कार में ये दवाएं छिपाकर रखता था और वहीं से उनकी बिक्री करता था. घटना के बाद सिटी पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया पुलिस ने कार में मिली दवाओं को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ में केमिस्ट ने बताया कि वह इन दवाओं का उपयोग पत्थरी या असहनीय दर्द से जूझ रहे मरीजों को राहत देने के लिए करता था.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Sonipat: खरखौदा में सड़क मार्ग की हालत खराब, तीन लोगों को भेजा नोटिस