Haryana: भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान जिलेभर में जोर-शोर से चलाया जा रहा है. हर क्षेत्र में जनता पार्टी के इस अभियान में रूचि लेकर सदस्य बन रहे हैं.
भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी की ओर से सदस्यता अभियान का कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जा रहा है. पार्टी की अलग-अलग टीमें सदस्यता अभियान चला रही है वहीं नागरिक स्वयं भी पार्टी के सदस्य बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी के सदस्यता अभियान के साथ ही 8 नवंबर से तीन दिनों तक जिले में महासंपर्क अभियान भी चलाया गया ह. इसके तहत विभिन्न टीमों ने घर-घर जाकर नागरिकों को पार्टी का सदस्य बनाया जा रहा है.
उन्होेंने बताया कि पार्टी के महासंपर्क अभियान को भी जनता का बहुत साथ मिला और नागरिकों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने बताया कि एक माह तक चलने वाले सदस्यता अभियान के तहत पूरे जिले में अढ़ाई लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी के विधानसभा चुनाव मीडिया इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि सदस्यता अभियान की सफलता के लिए चार जिला सह संयोजकों की देखरेख में काम चल रहा है. इनमें प्रदेश प्रवक्ता नेहा धवन, जिला मंत्री डॉ. वैभव बिदानी, कपूर सिंह बैनीवाल व बहादुर सिंह नंगथला शामिल है. उन्होंने बताया कि 8 नवंबर से तीन दिन के लिए महासंपर्क अभियान के तहत जिलेभर में टीमों ने अभियान चलाया और सदस्य बनाए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: छठ महापर्व के चौथे दिन यमुना में खड़े होकर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा