Haryana: हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता और अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज (Anil Vij) ने आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने उन्हें चुनाव में हराने के लिए हर संभव प्रयास किया. इतना ही उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को जान से मारने की कोशिश तक हुई. लेकिन अनिल विज ने विधानसभा चुनाव में काफी ज्यादा मार्जिन से जीत हासिल की और सातवीं बार अंबाला कैंट से विधायक बने.
अनिल विज ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रशासन ने उन्हें चुनाव में हराने के लिए हर संभव प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान उनके कई सारे काम को बिना वजह के रोक दिया गया था. उन कामों को करने पर किसी भी तरह की कोई आचार सहिंता का उल्लंघन भी नहीं हो रहा था, लेकिन इसके बावजूद ऐसा किया गया.
आगे विज ने कहा कि मैं किसी भी आरोप नहीं लगा रहा हूं. जिनके कहने पर मेरे द्वारा किए जा रहे कामों को रोका गया था उनकी जांच करना जरुरी है. आगे उन्होंने कहा कि नगरपालिका ने जिन सड़कों को बनाने के लिए हमें मंजूरी दी गई थी उन्हें भी रोक दिया गया. टैंडर पास होने के बावजूद पहले उसे मना कर दिया गया और अब उन सड़कों का काम शुरु हो गया.
सातवीं बार जीत की हासिल
5 अक्तूबर को हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में अनिल विज ने अंबाला कैंट से चुनाव लड़ा था. जहां से विज ने 59858 वोटों के साथ जीत हासिल की. दूसरे नंबर पर निदर्लीय उम्मीदवार चित्रा सरवरा ने 52581 वोट हासिल किए थे. अनिल विज ने लगभग 7 हजार से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. कांग्रेस उम्मीदवार परिविंदर पाल सिंह लगभग 14469 वोट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया था और इनेलो उम्मीदवार ओमकार सिंह को केवल 2863 वोट प्राप्त हुए थे.
ये भी पढ़ें: Haryana: कैबिनेट में मंत्रियों को कोठियां हुई अलॉट, अनिल विज को नहीं मिली कोठी ‘नंबर 32’