Haryana Cabinet Ministers: हरियाणा में सैनी सरकार की कैबिनेट में शामिल सभी 10 मंत्रियों को बुधवार (6 नवंबर) को उनके नए बंगले अलॉट कर दिए गए हैं. जहां एक तरफ तोशाम से जीती विधायक श्रृति चौधरी को उनकी पसंदीदा सेक्टर-7 की 72 नंबर की कोठी मिली है. वहीं दूसरी ओर अंबाला से विधायक अनिल विज 32 नंबर को कोठी लेना चाहते थे, लेकिन उनकी इस इच्छा पर पानी फिर गया है.
इस बार कोठियों की हुई अलॉटमेंट के अनुसार कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार को 32 नंबर की कोठी मिली है. इस बार नियुक्त हुए विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को सेक्टर 2 में स्थित 48 और महिपाल ढांडा को 49 नंबर की कोठी दी गई है. हरविंद्र सिंह कल्याण को जो आवास अलॉट हुआ है उसमें पहले प्रदेश के टिप्टी सीए दुष्यंत चौटाला रहते थे.
सैनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनी श्रृति चौधरी को सेक्टर-7 में स्थित 72 नंबर की कोठी अलॉट हुई है. यह कोठी श्रृति की पंसदीदा कोठी है. क्योंकि इस कोठी में पहले उनकी मां किरण चौधरी रहती थी.
मनोहर लाल खट्टर की सरकार के दौरान अनिल विज ने कभी भी सरकारी आवास में नहीं रहे. लेकिन इस बार उन्होंने सरकारी आवास में रहने की इच्छा जताते हुए 32 नंबर की कोठी मांगी. लेकिन अनिल विज को यह कोठी नहीं मिली. जबकि मंत्री कृष्ण लाल पंवार को 32 नंबर की कोठी नियुक्त हुई.
जानिए क्या है? 32 नंबर कोठी की कहानी
दरअसल, सरकार के मंत्रिमंडल में सीएम के बाद सबसे वरिष्ठ नेता को यह कोठी अलॉट की जाती है. और इस समय सैनी सरकार के कैबिनेट में अनिल विज सबसे वरिष्ठ नेता में से एक है. इसे पहले यह कोठी पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत चौटाला को नियुक्त की गई थी. फिलहाल अनिल विज का नाम अभी वेटिंग लिस्ट में है.
इसके अलावा आरती सिंह राव को कोठी नंबर 82, रणबीर गंगवा को कोठी नंबर 73, विपुल गोयल को कोठी नंबर 68 नियुक्त की गई है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
