भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS) डॉ. विवेक भारती ने बुधवार को महेंद्रगढ़ के उपायुक्त पद का कार्यभार संभाल लिया है. वर्ष 2016 बैच के आईएएस डॉ. विवेक भारती इससे पहले कैथल जिला के उपायुक्त पद पर कार्यरत थे. आईएएस डॉ. विवेक भारती बुधवार काे जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल मुख्यालय पर पहुंचे और उपायुक्त पद का कार्यभार संभाल लिया. डॉ. भारती सिरसा में एडीसी के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके अलावा वे हरियाणा के कई जिलों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जिला महेंद्रगढ़ में नारनौल मुख्यालय पर पहुंचने पर अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार, एसडीएम नारनौल डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार, जिला राजस्व अधिकारी तथा डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारियों ने लघु सचिवालय में पहुंचने पर उनका स्वागत किया. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत करके फीडबैक लिया और डीसी कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों का परिचय जाना.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: अनियंत्रित कारें टकराई, हादसे में एक की मौत