Haryana: फरीदाबाद जिले में नहाय खाय के साथ मंगलवार से लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हुआ. छठ व्रतियों ने घर में छठ व्रती महिलाओं ने छठ का गीत गाया और कद्दू-भात बनाकर पहला प्रसाद खाया. छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने बताया आज से लोक आस्था का पहला दिन कद्दू-भात के साथ छठ पूजा शुरू होता है. वहीं दूसरे दिन खरना किया जाता है, तीसरे दिन संध्या के समय घाट पर जाकर डूबते हुए सूर्य को अर्ध दिया जाता है. चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्ध देकर इसका समापन किया जाता है.
पहले दिन नहाय-खाय से इसकी शुरुआत होती है. इस दिन लोग गंगा स्नान करके अपने घर में मिट्टी के चूल्हे पर लौकी की सब्जी, चने की दाल, चावल बनाकर प्रसाद के रूप में खाते हैं. खरना में भी शाम के वक्त गुड़ और चावल की खीर बनाकर प्रसाद के रूप में खाया जाता है. छठ व्रत करने वाली महिलाओं ने कहा यह छठ पर्व चार दिन के लिए किया जाता है.
छठ महापर्व को घर में सुख समृद्धि और संतान प्राप्ति के लिए किया जाता है. महिलाओं ने कहा छठ व्रत की मुंगेर जिले में पहली बार सीता माता ने इसकी उपासना की थी. तभी से छठ की शुरुआत यूपी-बिहार में बड़े ही धूमधाम से की जाने लगी. लोक आस्था के इस महापर्व को लोग अब बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं और चार दिन के इस पर्व को सुख शांति से मनाते है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 नवंबर से होगा शुरु