‘भूल भुलैया-3’ (Bhool Bhulayiaa-3) और ‘सिंघम अगेन’ (Singham Again) दो फिल्में चर्चा में हैं. ये दोनों फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थीं. ‘भूल भुलैया-3’ और ‘सिंघम अगेन’ इस साल की सबसे लोकप्रिय फिल्मों के तौर पर चर्चा में रहीं. ‘सिंघम अगेन’ पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन ‘सिंघम अगेन’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म के सामने कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया-3’ एक कठिन चुनौती थी.
किसी भी फिल्म के लिए सोमवार एक अहम दिन होता है, क्योंकि फिल्म की किस्मत इस बात पर निर्भर करती है कि वीकेंड खत्म होने के बाद आने वाले सोमवार को फिल्म कितनी कमाई करेगी. सेक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘भूल भुलैया-3’ और ‘सिंघम अगेन’ की कमाई में सोमवार को काफी गिरावट देखने को मिली है. खास बात यह है कि ‘भूल भुलैया-3’ और ‘सिंघम अगेन’ ने सोमवार को 17.50 करोड़ की कमाई की है. बजट और लोकप्रियता की तुलना में ‘भूल भुलैया-3’ ने ‘सिंघम अगेन’ को पछाड़ दिया है.
‘भूल भुलैया-3’ और ‘सिंघम अगेन’ देखें तो ‘सिंघम अगेन’ में कई सुपरस्टार थे. फिर भी फिल्म उतनी सफल होती नहीं दिख रही जितनी होनी चाहिए थी. ‘भूल भुलैया-3’ माउथ पब्लिसिटी के दम पर भीड़ खींचने में कामयाब रही है. कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित की तिकड़ी की रहस्यमयी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आती है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का शानदार मोशन पोस्टर हुआ आउट, इस दिन होगी फिल्म रिलीज