Haryana: सोनीपत जिला के जीटी रोड स्थित बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को दो फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई. एक फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान और दूसरी में लोहे के बर्नर बनाए जाते हैं. दोनों फैक्ट्रियों की दीवारें एक-दूसरे से सटी हुई हैं, जिससे आग ने तेजी से फैलाव किया. घटना के समय फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर भागे और अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए आठ फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दोनों फैक्ट्रियों में आग से भारी नुकसान हुआ है.
घटना जीटी रोड स्थित बड़ी औद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट नंबर 137 में हुई, इस प्लास्टिक की फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी भड़की और आग फैलती चली गई. बताया जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान चिंगारी से प्लास्टिक के सामान में आग भड़क उठी, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। आसपास प्लास्टिक का सामान बिखरा होने के कारण आग ने तेजी से फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और साथ लगती प्लॉट नंबर 138 में स्थित बर्नर बनाने वाली फैक्ट्री को भी आग ने घेर लिया.
दोनों फैक्ट्रियों में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को पानी के साथ-साथ फोम का प्रयोग करना पड़ा। आग बुझाने के लिए गन्नौर और सोनीपत से अतिरिक्त फायर ब्रिगेड गाड़ियां भी मंगवाई गईं. आग अभी पूरी तरह शांत नहीं हुई है. नुकसान आंकलन किया जाना बाकी है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में 2 महीने में 8 हिंदू लड़कियां लापता, परिवार को लव जिहाद की आशंका