कनाडा के ब्रैम्पटन में सोमवार को हिंदू मंदिर पर हुआ हमला अब पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुका है. मंदिर पर हुए हमले को लेकर अब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में हुआ हमला बहुत ही चिंताजनक है.
जयशंकर ने ये बात ऑस्ट्रेलियाई राजधानी कैनबरा में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कही. उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री अपनी आधिकारिक यात्रा पर ऑस्ट्रेलिया में हैं. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि कनाडा में जो चरमपंथी ताकतें मौजूद हैं, उन्हें राजनीति में जगह मिल रही है. कनाडा भारतीय राजनयिकों की निगरानी कर रहा है, जो बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
बता दें किया सोमवार को ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर में हुए हमले के विरोध में हिंदू समुदाय भी सड़क पर उतर गया. इस हमले के विरोध में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की ओर से बंटोगे तो कटोगे और इंकलाब जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. गौरतलब है कि भारत और कनाडा के बीच साल 2023 में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या के बाद से विवाद है.
ये भी पढ़ें: Video: कनाडा के हिंदू मंदिर में अलगाववादी कट्टरपंथियों का हमला, श्रद्धालुओं से की मारपीट