Haryana Assembly Session 2024: हरियाणा में शीतकालीन विधानसभा सत्र की शुरुआत 13 नवंबर सो होने जा रही है. इस बात की जानकारी सचिवालय की ओर से आज (05 नवबंर) को जारी कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र बहुत जल्द आयोजित किया जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से राज्यपाल को पत्र भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री सोमवार को पंचकूला में पुस्तक मेले (Book Fair in Panchkula) के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में विधायकों के शपथ ग्रहण तथा स्पीकर व डिप्टी स्पीकर का चुनाव हो चुका है. अब विधिवत रूप से विधानसभा का नियमित सत्र बुलाया जाएगा, जिसमें सभी विधायकों को अपने-अपने हलकों की बात रखने का अवसर मिलेगा. सैनी ने कहा कि अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि लोकसभा के सत्र से पहले-पहले विधानसभा सत्र का आयोजन किया जाए.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: अब खुद ही हार के कारण तलाशेगी कांग्रेस, करण दलाल की अध्यक्षता में बनाई कमेटी