Haryana Civic Election: हरियाणा में निकाय चुनाव की हलचल शुरू हो गई है. प्रदेश में नगर निगम चुनाव के ऐलान से पहले रविवार को पंचकूला में एक राजनीतिक घटनाक्रम में नगर निगम के तीन पार्षदों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया. इनमें एक पार्षद ने निर्दलीय तो एक ने जननायक जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसके अलावा एक अन्य पार्षद ने भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ा था.
हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की मौजूदगी में चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं पंचकूला नगर निगम की निर्दलीय पार्षद ओमवती पुनिया एवं जजपा से चुनाव लड़कर जीते पार्षद सुशील गर्ग ने भाजपा में अपनी आस्था व्यक्त की. इसके अलावा पार्षद सुनीत सिंगला ने भी मुख्यमंत्री की मौजूदगी में घर वापसी की. मुख्यमंत्री ने तीनों पार्षदों को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता के अलावा पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल, प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा उपस्थित रहे।
इस माैके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं को पार्टी में पूरा मान और सम्मान मिलता है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी लगातार चुनाव जीतती आ रही है. हरियाणा में कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने तीनों पार्षदों को भरोसा देते हुए कहा कि आप लोगों को पार्टी में पूरा मान और सम्मान मिलेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हरियाणा का सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पित होकर कर रही है. भाजपा में शामिल हुई पार्षद ओमवती पूनिया और सुशील गर्ग और सुनीत सिंगला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री सैनी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. पार्षदों ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के विकास के काम कर रही है. जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मोदी और नायब सैनी सरकार में युवा, किसान, मजदूर, व्यापारी, श्रमिक, गृहणी, कर्मचारी सहित सभी वर्गों के हित पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Haryana: सैनी सरकार का बड़ा एक्शन, जल्द होगा DM-SDM और पुलिस प्रशासन में फेरबदल